कहा था उसने
कहा था उसने एक बार।
करते हो तुम मुझसे प्यार।
तड़फाऊँगी तुम्हें इतना
तरसाऊँगी तुम्हें इतना
रोओगे आँखों से, यार।
कहा था उसने………।
कह न सकोगे लफ़्जों से
सिसकोगे बस पलकों से
रोम-रोम करेगा चीत्कार।
कहा था उसने………।
कर दूँगी तुमसे दूर
रूह का रूहानी नूर
थक कर करोगे पुकार।
कहा था उसने………।
क्षण-क्षण बैचेनी पाओगे
किसी से कह न पाओगे
कागज-ए-दिल होगा उपहार।
कहा था उसने………।
तुम्हें होगा प्रेम का भास
होता नहीं ये अनायास
पा जाओगे मेरा प्यार।
कहा था उसने………।