तुम्हारा चले जाना…
सोच रहा मन
इस अकेलेपन की तन्हाईयों में
कल और आज में
कितना फर्क है
कल तक जो
मुहब्बत का दम भरता था
आज मुंह फेर चला गया….
और एकपल को मुड़कर भी नहीं देखा
बस जाते-जाते दे गया
जिंदगी भर का गम….
मेरी सच्ची मुहब्बत
उसके दिए दर्द को
भूल नहीं पाएगी….
दिल की कागज पर
वेबफाई लिख गया वो
ये मुहब्बत !
मुहब्बत नहीं एक धोखा है
वफा के बदले दगा है…..
पहली नजर में
बांध लेता प्रेम आकर्षण में
फिर आहिस्ता-आहिस्ता
दर्द भरी एक चुभन
जिंदगी भर देता रहता।