ये तन गाये, ये मन गाये
दुखिया सारा जीवन पुकारे
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
खोल दी आंखे देख जरा तू बेबस इन लाचार को
चीर के रख देगी दिल तेरा
दुखिया की पुकार ओ
ॐ नमः शिवाय,,,,,,,,
आए हैं हम द्वार तेरे तो खाली हाथ न जाएंगे
तूने दया गर की न हम सर टकरा के मर जायेंगे
ॐ नमः शिवाय
स्वराक्षी स्वरा