लिख दो कागज़ दिल पर मेरे
आके साजन अपना नाम
दिल की ये धड़कन है तुम्हारी
सांस भी तेरे नाम हमारी
काजल बिंदिया चूड़ी कंगन
आंखे मेरी तेरा दर्पण
अपने दिल की कलम उठा कर
लिख दो कागज़ दिल पर मेरे
आके साजन अपना नाम
कागज़ दिल है कोरा कोरा
जैसे कोई चाँद चकोरा
ज़ुल्फों के काले बादल पर
या आंखो के तुम काजल पर
गीत लिखो अच्छा सा कोई
कागज़ दिल है तेरे नाम
लिख दो कागज़ दिल पर मेरे
आके साजन अपना नाम