आपने तो साल बदलते देखें है
हमने तो यार बदलते देखें है
देखा है दिल पे कुछ लब पे कुछ
पल पल किरदार बदलते देखें है
नफ़रत देखा,देखा हमने यों प्यार
एक चेहरा सौ बार बदलते देखें है
हर बार हमने उसे अपना समझा
हम उसे हर बार बदलते देखें है
तोडा मुझको वो खुद भी रोया
हर बार ख़रीददार बदलते देखें है
✍️आवाज