तुम्हारे प्यार में सब कुछ भुला बैठा हमारा दिल।
मगर तुम ने हमारे दिल को समझा एक सस्ता दिल।।
सलामत तू रहे हर पल यही मेरी तमन्ना है।
भुला कर हर गिले शिकवे दुआ देता है मेरा दिल।।
तुम्हारी बेवफाई को भुलाना चाहती हूं पर।
तुम्हारी याद में रोता बहुत है आज तन्हा दिल।।
मुहब्बत शोर मत करना मेरी चौखट पे आ कर तू।
बहुत मुश्किल से सोया है मेरे सीने का बच्चा दिल।।
बताये क्या तुम्हें अंशू हमारे दिल की हालत अब
तड़पता है सिसकता है अकेले में ये टूटा दिल।।
©अंशु कुमारी