हाय ये दिल का लगाना क्या करें ।
बेवफ़ा है ये ज़माना क्या करें।।
आप की यादें सताने आ गयी।
जिंदगी मुश्किल बिताना क्या करें।।
लाख समझाया मगर समझा नहीं।
दिल हुआ पागल दिवाना क्या करें।।
अश्क आंखों से गिरा बन के लहू।
बन गया ग़म का फ़साना क्या करें।।
होश में अंशू नहीं है दिल मेरा।
आप का जादू चलाना क्या करें।।
©अंशु कुमारी