*****************************
सबक ज़िन्दगी का सिखाती किताबें
हमें नेक रस्ता दिखाती किताबें
सफ़र ज़िन्दगी का बड़ा बेरहम है
हमें बद्हवा से बचाती किताबें
दिमाग़ों की सारी थकन के मुक़ाबिल
हमें छेड़ती गुदगुदाती किताबें
कोई फूल अपने वरक़ से गिराकर
हमें याद-ए-दिलबर दिलाती किताबें
मिरी राह के ‘दीप’ सब जल उठे हों
अँधेरे में यूँ जगमगाती किताबें
******************************